Ethics: Leadership Qualities: British PM Boris Johnson

  • forced to resign more than 50 members from his party resigned to defy his leadership. Reasons
  • 1) Partygate during Corona
  • 2) Johnson knew but ignored reports of sexual misconduct by his male-colleague in party.
  • 3) General mood of economic mismanagement. (ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के ख़िलाफ़ उन्हीं के 50 सांसदों ने इस्तीफ़ा दे दिया इसलिए बोरिस जॉनसन को प्रधानमंत्री पद से हटना पड़ा। कोरोना लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने से लेकर अपने एक बलात्कारी सांसद सहयोगी के को बचाने का उन पर आरोप है।)

Leadership qualities Boris Johnson Gotabaya Rajapaksa

Ethics: leadership qualities – Sri Lankan President GOTABAYA RAJAPAKSA

  • 1) Took the help of industrialists funding to win the election
  • 2) then to keep those industrialist happy, President reduce the Texas on them → economic problems, Government could not create jobs, pay salaries to teachers on time et cetera.
  • 3) banned chemical fertiliser → ⏬agri output, food inflation.
  • 4) give the ministerial posts to friends and family / nepotism
  • 5) huge public protests → ran to Singapore & tendered resignation letter (श्रीलंका का राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षा – जिसकी शान में एक ज़माने में एक खास भारतीय अख़बार के बाबूशोने-लेखक प्रशंसा करते थकते नहीं थे वो गोटाबाया आज गज़ब बेज्जती के साथ श्रीलंका छोड़कर पहले मालदीव्स भागा और वहाँ से सिंगापूर भागा और वहाँ से उसने राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दिया है। उसके नेतृत्व में निम्न खामियां थीं- पूंजीपतियों की मदद से वो चुनाव जीता फिर पूंजीपतियों को ख़ुश रखने के लिए उन पर टैक्स कम कर दिए। सरकार की आमदनी कम हुई जिसे नई आर्थिक समस्याएं खड़ी हुई। रासायनिक फर्टिलाइजर के आयात पर प्रतिबंध डाला जिससे कृषि उत्पादन में कमी आयी और खाद्य पदार्थों की महँगाई बढ़ गई। मंत्री पदों पर अपने भाई भतीजों को रखा प्रशासन में भ्रष्टाचार और लापरवाही। अंत में अर्थतंत्र इतना बदहाल हुआ की जनता के भारी विरोध के बाद दुम दबाकर सिंगापुर भागना पड़ा।)

Ethics: leadership qualities – Mahua Moitra

TMC MP Mahua Moitra in controversy because of her Twitter posts

  • Ethics: Leadership/Communication: a good leader should be extremely careful in his choice of words. He should avoid making statements in public platform that can cause unnecessary controversies. TMC MP Mahua Moitra in controversy because of her Twitter posts
  • 1) supporting a filmmaker who had uploaded objectionable poster of Godess Kali
  • 2) made a sarcastic tweet that “instead of the word Sexual Harassment, we shd replace it with the word “Mr Gogoi”. Then complaints have been filed for harming the sentiments of the Gogoi community (एक अच्छे नेता ने सार्वजनिक मंच पर विवादित बयान देने से बचना चाहिए किंतु सांसद महुआ मोइत्रा बार बार ट्विटर पे विवादों में। अपने नवीनतम ट्विटर में उन्होंने कहा की “यौन उत्पितडन” शब्द के समानार्थी/पर्याय शब्द के रूप में “श्री गोगोई” शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए।)

Ethics: Corporate ethics-

  • Investigative journalist disclose to some private documents showing how Uber 1) after Delhi-cab rape company stonewalled Police attempted to release data 2) No panic button installed/function in cars. 3) Paying money to political parties and lobbyists to prevent the laws from being amended to provide social security to drivers 3) paying money to Newspaper is not to write negative about it. (टेक्सी-स्टार्टप उबर के काले कारनामों की लंबी सूची पत्रकारों ने जारी की है। दिल्ली में एक महिला यात्री का उबर टैक्सी चालक द्वारा बलात्कार करने के बाद पुलिस जब जाँच कर रही थी तो उबर कम्पनी डेटा देने में बाधाएँ खड़ी कर rhi थी। टैक्सियों में पैनिक बटन डालने का आदेश दिया है लेकिन वो काम नहीं करता। राजनीतिक पक्षों को और पत्रकारों को पैसा खिलाकर कंपनी ऐसे कानूनों को बनवाने से रोक रही है जिसमें ड्राइवर की बीमा पेंशन सामाजिक सुरक्षा के अधिकारो की बात हो।)

Ethics: Role of Family / Society / Peer Pressure:

  • in Japan, it is not compulsory to wear mask and get vaccinated yet people obey it seriously because: 🤔Japanese culture depends on ethic of public self-restraint. e.g.1988: When Emperor Hirohito was dying → pop singers postponed weddings and schools cancelled festivals.
  • 🤔2011: nuclear disaster in Fukushima led to serious power shortages → the public cut back on electricity use voluntarily.
  • 🤔2020: after Corona crisis public voluntarily stayed home and started wearing mask.
  • 🤔Those who do not wear mask → others will stare at them with admonishing look / scold them.
  • 🤔Local TV channels may also highlight rude behaviour. Public shaming is instilled from the youngest ages.
  • 🤔And therefore Japanese people do not like to be singled out in public area for inappropriate behaviour. Thus, social conformity — and a fear of pubic shame encourages them to behave in a civilised manner. (सार्वजनिक स्थानों पर शालीन बर्ताव मैं सामाजिक दबाव और पारिवारिक मूल्यों के सिंचन का महत्व: जापान में भले ही मास्क पहनना और कोरोना टीका लगवाना क़ानूनन रूप से अनिवार्य नहीं फिर भी लोग इसका चुस्ती से पालन करते हैं. क्योंकि जापानी समाज में सार्वजनिक स्थानों पर स्वनियंत्रण और शालीन बर्ताव पर बचपन से ही ज़ोर दिया जाता है. जब जापान के सम्राट की मौत क़रीब थी तो कई लोगों ने स्वयं ही अपनी शादी जलसों को को विलंबित कर दिया था. 2011 में परमाणु केन्द्र में दुर्घटना के बाद बिजली की क़िल्लत थी तो लोगों ने ख़ुद ही बिजली उपयोग में कमी कर दी थी. यदि कोई मास्क नहीं पहनता तो उस ग़ैर ज़िम्मेदार व्यक्ति की तरफ़ भिड़ के अन्य लोगों की नसीहत देने वाली एक नज़र ही काफ़ी होती है – और वो ख़ुद शर्मिंदगी मैं अपना बर्ताव ठीक कर लेता है.)
  • Ethics: Quote: The saddest aspect of life is that science gathers knowledge faster than society gathers wisdom. — ISAAC ASIMOV (समाज में समज़दारी आये, उससे पहले ही विज्ञान नया ज्ञान प्राप्त कर लेता है यही जीवन की बड़ी दुविधा है।)
  • Ethics: corporate ethics- IndiGo pilots, air hostess and technicians go on sick leave citing 1) salary issues 2) going for Air India recruitment exams. This caused huge disruption in air line operation and inconvenience to passengers. (इंडिगो विमान सेवा कि कर्मचारी एक साथ ही बीमारी का कारण देखकर छुट्टी में चले गए आलोचकों का मानना है कि वो सब लोग एयर इंडिया की नौकरी भर्ती परीक्षा के लिए गए थे हालाँकि इसके चलते विमान यात्रियों को काफ़ी असुविधा का सामना करना पड़ा)
  • To download the PDF compilation of current affairs– Visit Mrunal.org/current
  • For More Study Material on Ethics– Visit Mrunal.org/ethics
  • For topic wise previous years ethics papersMrunal’s Success Master MSM File