Polity⚖️
Unique Identification Authority of India (UIDAI, Statutory body Aadhar Act 2016, under the electronics ministry) said no one should be denied vaccine, medicine, hospitalisation treatment because they do not have an Aadhaar number. Aadhaar should not be misused as an excuse for denial of any essential service. यदि कोई व्यक्ति आधार कार्ड न दिखा सके तो उसे कोरोना के दौरान टीकाकरण अस्पताल में भर्ती होना इत्यादि अनिवार्य/ आवश्यक सेवाओं से वंचित नहीं रखा जा सकता ऐसा आधार कार्ड का प्रशासन देखने वाली यूआईडीएआई नाम की वैधानिक संस्था ने कहा है
Economy?
⚾️?⚾️?✋SEBI norms on Promoters versus persons in control. Not important for IAS exam don’t waste time. इंडियन एक्सप्रेस के हर एक explained सीरीज परीक्षा के लिए अपने आप काम की नहीं होती भाई आगे बढ़ो
Environment?
Bayer company’s Herbicide brand name “Roundup” (chemical: “glyphosate”). It causes lymphoma and other type of cancers. Already banned in India. American Court imposed heavy penalty on the company. घास पूस हटाने वाली इस राउंड अप/ ग्लाइफॉसेट नाम के रसायन से कैंसर हो सकता है इसलिए अमेरिकी कोर्ट ने बहुत ज्यादा दंड लगाया है. भारत में यह रसायन पहले से ही प्रतिबंधित है
Science?
Plasma therapy for Corona treatment: Indian Council of Medical Research (ICMR)’s National Task Force for Covid-19 thinking to remove convalescent plasma corona treatment guidelines, citing ts ineffectiveness and inappropriate use in several cases. आईसीएमआर कि कोरोनावायरस टास्क फोर्स ने पाया कि कोरोना मरीजों को प्लाजमा थेरेपी देने से तंबूरा भी फायदा नहीं होता है. इसलिए कोरोना इलाज निर्देशिका से प्लाज्मा थेरेपी को हटाया जाएगा।
State Denialism of Corona / Transparency in Death Statistics: Gujarat local newspapers allege that March-to-May 2020: 58,000 Death certificates issued. March-to-May 2021=1.23 lakh death certificates issued. However, State government is claiming that only 4,218 Covid related deaths. So that means a number of Corona deaths are being under reported. Separately, PM urges states: report death numbers ‘transparently’. in other words, Crisis management: five-stage “DANDA” behavioural pattern move from State#1 “Denial” to State#5: Acceptance. गुजरात राज्य में पिछले साल मार्च महीने मई के महीने में 58000 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए थे जबकि इस साल उसी समय काल के दौरान एक लाख से ज्यादा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए यानी कि बहुत सारे लोग कोरोनावायरस होंगे लेकिन राज्य सरकार केवल 4,218 लोग कोरोना से मरे हैं, ऐसा दावा कर रही है. इस पर स्थानीय अखबार स्थानीय कांग्रेस वगैरह में हंगामा। इसके अलावा एक अलग समाचार में प्रधानमंत्री ने यह सब राज्यों को कहा है कि आप कोरोना से जुड़े संक्रमण, मृत्यु के आंकड़े पारदर्शी रूप से जाहिर कीजिए.
IR/Defense?
India-Bhutan: Historically, India has acted as the big brother of Bhutan-And helped them in disaster management infrastructure development etc. Corona Wave 2.0: Tables have turned this time, Bhutan to supply 40 metric tonnes of oxygen every day to India. This is equivalent to 10,000 Oxygen cylinders. ऐतिहासिक रूप से तो हमेशा भारत ने ही भूटान का बड़ा भाई बंद कर आपदा प्रबंधन में भूटान की मदद की थी लेकिन आज ऐसा दिन आया है कि भूटान हर महीने भारत को 10000 सिलेंडर जितना ऑक्सीजन मुहैया कराएगा. यानी कि किसी को छोटा नहीं समझना चाहिए और उससे भी बड़ी बात कि खुद ऐसी मुसीबत में नहीं फंसना चाहिए कि अपने से छोटों/गरीब देशों की मदद लेनी पड़े.
PIN-GK?️
NEERA Tanden: INDIAN-AMERICAN appointed as senior adviser to US President Joe Biden.
Geo?
Mount Everest: China canceled the permit to climb Mount Everest from its side. Reason? Possible mingling of Mountaineers climbing from Chinese side to mingle with Nepali side and bringing Corona. चीन ने एवरेस्ट पर्वत पर चढ़ाई की मनाई कर दी है क्योंकि उसे डर लगता है कि वहां नेपाल की तरफ से आने वाले पर्वतारोहियों से मेलजोल से कोरोना संक्रमण चीन की तरफ आ सकता है. अब गौर करने वाली बात यह है कि चीन ने खुद तो कोरोना को जन्म दिया है, तो अब क्या होशियारी मार रहे हैं कि “नेपाल से कोरोनावायरस चीन मैं नहीं आना चाहिए! इसलिए पर्वतारोहण पर मनाई होगी”…उल्टा चोर कोतवाल को डांटे ऐसी बात हो गई.
Gaurela- Pendra-Marwahi: latest district of Chhattisgarh (carved in 2020).In news because of rising number of cases.
Agri?
Alphonso mangoes: Geographical indication tag with Konkan region, Maharashtra.
Download Current Affairs Excel File?
Download topicwise Current Affairs Excel file at https://Mrunal.org/current
sir, Israel and Palestine me jo new developments hai usme se exam points se or naya kya taiyaar karna chaiye.
Sir why are you not making videos in youtube about daily current affairs