Mrunal’s Official Telegram Channel?

https://t.me/mrunalorg= Get notified whenever new daily current affairs posted! Join My official Telegram Channel. If above link not opening in desktop PC browser then Alternatively search “mrunalorg” within Telegram Mobile App.

Polity⚖️

  • Central Vista project aims to build new Parliament building Rashtrapati Bhavan et cetera. Supreme Court has already said project is valid. But some activists had filed a complaint in the Delhi High Court that construction should be stopped otherwise workers will get Corona/ project money is better spent for Corona relief etc. But High Court has held that 1) projects of national importance 2) there are many other construction projects going on in Delhi but PIL/petition is only are getting this particular project. It’s a ‘motivated’ petition. So, High Court has imposed a fine of one lakh rupees on the petitioner for faaltu mein wasting court’s time. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के अंतर्गत भारत के सांसद तथा अन्य सरकारी इमारतों का पुनर्निर्माण होने वाला है सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे अनुमति दी है लेकिन फिर भी कुछ याचिकाकर्ताओंने वापस दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी कि इस प्रोजेक्ट का निर्माण तुरंत रोक देना चाहिए वरना यहाँ काम कर रहे मज़दूरों को कोरोना संक्रमण का डर है / सरकारी पैसे इमारत निर्माण की जगह कोरोना वायरस बचाव कार्य में लगानी चाहिए. हालाँकि दिल्ली हाईकोर्ट ने ये फ़ैसला दिया है कि सेंटर विस्टा प्रोजेक्ट राष्ट्रीय रूप से बहुत महत्वपूर्ण है, तथा दिल्ली में तो इसके अलावा भी अनेक सरकारी प्रोजेक्ट में इमारत में अभी भी बन ही रही है किंतु याचिकाकर्ता ने सिर्फ़ इस सेंटर विस्टा प्रोजेक्ट की ही शिकायत की है जो दिखाता है कि ये याचिका (किसी छुपी नकारात्मक उद्देश्य से) “प्रेरित याचिका है”. याचिकाकर्ताओं पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
  • ⚾️?⚾️?✋What Sasikala’s return could mean for AIADMK and Tamil Nadu. It may matter a lot of things for them, but nothing for UPSC Prelims and Mains.
  • ⚾️?⚾️?✋Prisoner rights / Prisoners dilemma / intelligent prisoners? Maharashtra Prisoners are given temporary bail / parole but not willing to go out because of the fear of Corona / fear of becoming a burden to family during Corona pandemic. High Court ruled that no prisoner can be compelled go temporary bail without their will. महाराष्ट्र में कई कैदियों को जेल से अस्थाई रूप से ज़मानत/ पैरोल दी गई है किन्तु वे ख़ुद जेल से बाहर नहीं निकलना चाहते क्योंकि उन्हें कोरोना से डर लगता है! हाईकोर्ट ने भी कहा है कि यदि कोई क़ैदी पैरोल पे नहीं जाना चाहता है तो उसे ज़बरन नही भेज सकते!

Agri?

  • FAO (Food & Agriculture Organization, HQ- Rome, Italy) started celebrating international milk day on June 1 since 2001. Now 20th World Milk Day 2021 with the theme ‘Sustainability in the dairy sector.’ अंतरराष्ट्रीय दूध दिवस हर साल जून में मनाया जाता है हालाँकि मुझे ये वाला जनरल नॉलेज आइएस परीक्षा के लिए बहु ज़्यादा काम का नहीं लग रहा जैसा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस वग़ैरह होता है

Economy?

  • NSO releases GDP estimates : January- March-21 (Q4 of FY2020-21) produced 1.6% more compared to January- March-2020. Annual GDP growth for 2020-21= MINUS 7.3%. A usual lot of ball by ball commentary about the sector fell in that sector went up. We will see the important aspects in Win21 Lecture series. सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर के नए आंकड़े एन एस ओ द्वारा पेश किए गए जिसमें 2020’s वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर में 7% ज़्यादा गिरावट देखी गई.
  • Chinese demography – 1980s One child Policy to control the population growth- Government forced the people to undergo sterilisation, forced women to undergo abortions. The total fertility rate of Chinese women decline to 1.3 (replacement level is 2.1 so any TFR less than 2.1= e.g 1.3= population will start to decline in future) 2016- Government allows married couples to have two children. Still population continues to decline so 2021- Government allows married couple to have up to 3 children, so as to prevent shortage of workers in future generations! But Chinese couples is not producing more children because 1) High cost of living & exam coaching despite using discount coupon codes 2) Long working hours in factories ३) daycare child facilities not easily available for working mothers. ४) if woman leaves job for pregnancy, difficult to find work / promotions afterwards. चीन की जनसांख्यिकी- १९८० के दशक में एक बालक नीति के चलते सरकार द्वारा लोगों की ज़बरन नसबंदी और गर्भपात कराए गए → जिसके चलते चीनी महिलाओं का कुल प्रजनन दर में भारी ⏬गिरावट आयी → धीरे धीरे चीन की आबादी सिकुड़ रही है। भविष्य में उन्हें फ़ैक्ट्री में काम करने के लिए मज़दूरों की बड़ी क़िल्लत होगी। अतः २०१६ में चीनी सरकार ने शादीशुदा जोड़ों को दो बच्चे पैदा करने की अनुमति दी, लेकिन फिर भी आबादी में ⏬⏬गिरावट जारी है → 2021 में नया नारा “हम दो हमारे तीन”। किन्तु फिर भी शादीशुदा जोड़े ज़्यादा बच्चे पैदा करें उसकी संभावना कम ही है क्योंकि चीन में जीवन निर्वाह ख़र्च बहूत बढ़ रहा है बच्चों की शिक्षा अप्रत्याशित रूप से महँगी हो चुकी है। लोगों से ऑफिसों में लंबे घंटों तक काम करवाया जाता है इसलिए शादी ब्याह परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाते। नौकरीशुदा माताओं के लिए शिशु गृह की आसान व्यवस्था नहीं। गर्भवती महिला अगर छुट्टी पे जाए तो की एवज़ में किसी और को नौकरी दे दी जाती है और फिर माता के लिए वापस नौकरी ढूँढना मुश्किल होता है, प्रमोशन/पदोन्नति कम मिलती है।
  • ⚾️?⚾️?✋EPFO Members can avail second Covid advance from their corpus/savings. EPF में मज़दूर की तनख़्वाह का कुछ पैसा जमा होता है उसकी फ़ैक्ट्री मालिक की जेब से भी कुछ पैसा जमा होता है और ये सब रक़म पर धीरे धीरे ब्याज बनते जाता है. इस रक़म को नियत वर्षों से पहले मज़दूर उठा नहीं सकता सिवाय के बच्चों की शादी, मकान की मरम्मत इत्यादि ख़ास उद्देश्य। हालाँकि पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते कई मज़दूरों की आजीविका चली गई, तो इस बचत से पैसा उठाने की कुछ छूट दी गई थी। इस साल वापस भी ऐसा कुछ बताया गया है। लेकिन बहुत ज़्यादा दिमाग़ ख़र्च करने का फ़ायदा नहीं ये 2 लाइनें मालूम होना चाहिए मुद्दा क्या था? फिर आगे बढ़ो.
  • ⚾️?⚾️?✋Banks can’t cite 2018 RBI circular to caution clients on virtual currencies. Core matter already covered in last year’s Win20 Free Lecture Series कुछ वर्ष पहले रिज़र्व बैंक ने सभी बैंकों को बोला था कि आप क्रिप्टोमुद्रा कंपनियों के साथ कोई भी बैंकिंग लेन देन नहीं रख सकते हालाँकि फिर वे कंपनी वाले ही सुप्रीम कोर्ट में गए थे कि हमें भी संविधान में व्यवसाय का हक़ है! और सुप्रीम कोर्ट ने रिज़र्व बैंक के आदेश को निरस्त किया था किन्तु २०२१ में वापस कुछ ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि रिज़र्व बैंक के अफ़सरों द्वारा अनौपचारिक रूप से बैंकों पर दबाव डाला जा रहा है कि वे क्रिप्टो मुद्रा कम्पनियों के साथ कोई भी बैंकिंग विनिमय न रखें। तो वापस सुप्रीम कोर्ट में रिज़र्व बैंक के ख़िलाफ़ कोई फ़रियाद न हो जाए इसलिए रिज़र्व बैंक ये चिकने चुपड़ी खुलासे कर रहा है कि हमने किसी को तम्बूरा मुँह से बजाने की लिए नहि कहा । भई परीक्षा के रूप में कुछ काम का नहीं है तो फ़ालतू में दिमाग़ मत ख़र्च करो। कल परसो हो सकता इंडियन एक्सप्रेस वाला इसकी लंबी चौड़ी explained सीरीज़ भी लेके आयी कि 2 साल पहले क्या हुआ था? तो वो आम पिछले साल ही win२० सीरिज़ में में फ़्री लेक्चर में पढ़ा चुका हूँ । नहीं देखा है तो देख लेना।
  • Corona & poverty- >1cr Indians have lost their job and 97% households income has fallen in the coronavirus wave 2.0, unemployment rate could be 12% says Centre for Monitoring Indian Economy (CMIE) कोरोना वायरस की दूसरी लहर में एक करोड़ से अधिक भारतीयों का रोज़गार चला गया है और बहुत सारे परिवारों की आमदनी में भी गिरावट आयी है ऐसा एक CMIE संस्थान का दावा
  • ⚾️?⚾️?✋G7 set to back minimum global corporate tax this week. Okay then let them actually finalise it next week. Our exam is not tomorrow morning. वैश्विक स्तर भी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों पर कितना निगम कर होना चाहिए? इस पर जी-सेवन समूह अगले हफ़्ते नियम बनाएगा। हाँ तो उनको बनाने दो ना! अपनी प्रलिम परीक्षा अक्टूबर महीने में और मुख्य परीक्षा (संभवतः) जनवरी महीने में हो सकती है। तब तक यह मुद्दा पूरी तरह से ख़त्म हो जाएगा तो हम आराम से इसका विश्लेषण करेंगे।

Science?

  • WHO renames Virus variants of concern (VOC) with Greek alphabets such as ALPHA: VOC B.1.1.7, first documented in UK BETA: VOC B.1.351, first documented in S. Africa GAMMA: VOC P.1, first documented in Brazil DELTA: B.1.617.2, first documented in India. Reason? “easy to pronounce” and “non stigmatising” labels. कोरोना वायरस की विभिन्न वेरियंट को पहले देशों के नाम से अख़बार वाले जोड़ देते थे जिसके चलते विश्व में उस देश की बदनामी / फ़ज़ीहत/ दोषारोपण होती थी, इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब ग्रीक अक्षरों के साथ इन्हे जोड़ दिया है जैसे की सबसे पहले भारत से पाए गए B.1.617 कोरोना वायरस वेरिएंट को “डेल्टा” वायरस वेरिएंट की संज्ञा दी गई है.

PIN-GK?️

  • Tennis French Open- WORLD NO 2 Naomi Osaka has declared to withdraw from the tournament because she does not want to give press conferences after the matches to preserve her mental health but the tennis organisers are imposing $15,000 penalty on her for not attending the press conference. ये मुद्दा वह एक दो दिन पहले पढ़ चुके है।

Download Current Affairs Excel File?