5th June 2021

Economy?

  • RBI June monetary policy: 1) Repo rate unchanged @4%. 2) contact-intensive sectors like hotels-tourism, aviation, car repair, beauty parlours etc loans ke liye 15kcr liquidity window 3) MSME loans ke liye SIDBI given 16kcr. रिज़र्व बैंक की नई मौद्रिक नीति में रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया हालाँकि स्पर्श संवेदनशील उद्योग क्षेत्र जैसे प्रवासन उड्डयन इत्यादि के लिए 15, हज़ार करोड़ का कर्ज़ा दिया जाएगा तथा लघु उद्योगों के लिए SIDBI को 16, हज़ार का कर्ज़ा दिया जाएगा
  • Trade Marks Act, 1999→ disputes heard by controller general of patents under DPIIT under Commerce ministry. Kerala wins trademark over the “KSRTC” for public bus transport service against Karnataka. Kerala bus-service nickname “Anavandi’, which means elephant vehicle. This case went on for seven years = no ease of doing business in claiming trademarks. केरला और कर्नाटक की सरकारी बस सेवा- दोनों ही KSRTC के ट्रेडमार्क पर अपना दावा पेश कर रही थी। हालाँकि सात साल लंबे केस के बाद, वाणिज्य मंत्रालय के कंट्रोलर जनरल ने यह ट्रेडमार्क केरेला को दिया गया है। ये दर्शाता है कि भारत में ट्रेडमार्क संबंधी “व्यापार में सुगमता” नहीं है। क्योंकि केस निपटान में विलंब बोहोत ज़्यादा है।

Polity⚖️

  • one nation one election: Arguments in favour of 1) Financial costs of conducting elections, deploying police forces for security⏬ 2] multiple elections round the year = political parties also need to spend lot of money on campaigning marketing = their hunger for money increases= Black money builder mafia nexus⏫ 3] model code of conduct= administrative work frozen. Highway building etc tenders cannot be launched. 4] ministers get busy campaigning= leadership vacuum at Secretariat.= file pendency⏫ 5] district officials, teachers etc occupied in conducting election, counting votes= their a routine administrative / teaching work suffers 6] CRPF / BSF / CISF etc security forces deployed from one place to another = border security anti-naxal operations Suffer. 7] Corona second wave maybe less serious if there was no state assembly election in early-2021. ✋✋ counter argument: if the voters are unhappy with BJP (at national level) they can express their displeasure by defeating it in the Vidhan Sabha panchayat election in year1/2/3/4/5. Which will then force the union government to be more responsive to the demands of people- even if the election is five years away. If there is one nation one election = autocratic rule. Because people can do nothing for the five years to express their displeasure. एक राष्ट्र एक चुनाव- जहाँ पर लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक ही साथ कर दिए जाएं और अगले पाँच साल तक कोई चुनाव ना हो। ताकि सरकार पर चुनाव आयोजित करने का वित्तीय बोझ कम हो। राजनीतिक पक्षों को भी पूरे वर्ष इधर उधर हो रहे चुनाव में प्रचार के लिए ढेर सारे पैसों की आवश्यकता ना हों वरना वे भी बिल्डर माफ़िया के अधीन हो जाते हैं। पाँच साल तक चुनाव नहीं होंगे तो मंत्री और अफ़सर पूरा साल इधर उधर चुनाव प्रसार/ चुनाव प्रबंधन में घूमते नहीं रहेंगे और वे प्रशासनिक ज़िम्मेदारी अच्छे से निभा पाएँगे। सुरक्षा बलों को बार बार चुनावी ज़िम्मेदारी में बेचना नहीं होगा तो वे भी आतंकवाद और नक्सलवाद के ख़िलाफ़ अच्छे से ऑपरेशन कर पाएंगे। यदि 2021 के शुरुआती महीनों में अलग अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव न होते तो कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अपनी हवा टाइट नहि हो जाती। ?विपक्ष में तर्क: यदि केन्द्र में बैठी सरकार बहूत घमंडी हो जाए तो फिर दूसरे वर्ष विधानसभा तथा पंचायत चुनावों में सामान्य रूप से जनता उस राजनीतिक पक्ष को हराकर अपना आक्रोश जता सकती है, ताकि तीसरे वर्ष में केंद्र सरकार की घमंड थोड़ी कम हो जाए और वे जन कल्याण के कार्यों पर ध्यान दे। लेकिन यदि सभी स्तरों की सरकारों को पाँच साल टिकने का ‘अधिकार पत्र’ मिल गया तो लोकाभिमुख प्रशासन में कमी आएगी, क्योंकि सभी नेता डबल ज़ोर से हवा में उड़ने लगेंगे की कोई हमारा पाँच साल तक कुछ नहीं उखाड़ सकता।

IR/Defense?

  • Strategic partnership model = local company (e.g. Larsen & Toubro) will tie-up with a foreign company e.g. (ThyssenKrupp of Germany) to produce the weapons/tanks etc. Defence Ministry approved this for Project 75 India or P75I to build new submarines. This is a one-liner information. Further PHD not required. रणनीतिक साझेदारी मॉडल जहाँ पर भारत की देशी कंपनी किसी विदेशी कम्पनी के साथ गठबंधन मैं नए हथियारों का निर्माण करेगी। भारतीय नौसेना के लिए नई पनडुब्बियां बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने इस प्रकार के मॉडेल की अनुमति दी है। हालाँकि इसे विशेष इसकी तकनीकी/ प्रायोगिक जानकारी हासिल करने में अपने समय बर्बाद नहीं करना है क्योंकि इतनी बारीकी से प्रश्न नहीं पूछे जाते परीक्षा में।
  • India’s nuclear submarines 1) INS Arihant = it is still available with India. 2) INS Chakra= it was rented/leased from Russia. Now 10 year contract period is over so it is being returned to Russia.

Ethics(GSM4)☯️

  • Expressing Dissent/ frustration: Bhavanidas Bavaji- a tea- seller from Rajkot district sentenced to 18 months of imprisonment for throwing shoe at judge. His excuse: “my tea-stall was impounded by municipality officers but the court did not help me despite very lengthy trial. This tea-stall was my only source of livelihood I lost my mental control and threw the shoe. I am sole bread winner of my family. I am jailed for 18 months then and my family will suffer greatly.” Points to consider: while judicial case-pendancy, lack of livehood options for poor people = regrettable but throwing shoes at judge amounts to contempt of the court. Even If a person is poor / illiterate, still this much decorum is expected. If shoe throwers are allowed to go scot-free then judges may not be able to deliver verdicts impartially, if they are under constant fear/pressure from shoe-throwers. म्यूनिसिपल प्रशासन द्वारा चाय की एक टपरी/ठेले/गल्ले को अतिक्रमण के लिए ज़ब्त किया गया इस मामले में कई वर्षों तक केस चलने के बाद कोर्ट ने उस चाय वाले की मदद नहीं की तो ग़ुस्साए चायवाले ने जज पर जूता फेंका। कोर्ट की अवमानना के आरोप में चाय वाले को 18 महीने की कारावास हुई। चाय वाले का तर्क है कि मैं आक्रोश में आ गया था क्योंकि मेरी रोज़ी रोटी का एकमात्र साधन चला गया इसलिए मैं अपना मानसिक संतुलन गंवा चुका था, इसलिए जुता फेंका। यदि मुझे 18 साल की क़ैद दी जाएगी तो मेरा परिवार बहूत परेशान होगा। विचाराधीन मुद्दे: हालाँकि भारतीय न्यायालयों में केस में विलम्ब तथा ग़रीबों के लिए रोज़गार के अवसरों की कमी – ये सब दुखद और चिंता का विषय है किन्तु, “अनपढ़ और ग़रीब लोगों से भी इतनी तो अपेक्षा की जाती है कि वे न्यायालय का सम्मान करें।“ अगर जज पर जूता फेंकने के बाद भी किसी को सजा न की जाए तो आरोपियों के हौसले बुलंद हो जाएंगे और फिर जज/न्यायाधीश निष्पक्ष रूप से फ़ैसला नहीं सुना पाएंगे, डर में रहेंगे की जूता नही फेंके।

Environment?

  • World environment Day observed on fifth June with the theme of “Reimagine. Recreate. Restore.” – which is a a poem penned by Jordan Sanchez. विश्व पर्यावरण दिवस का थीम -फिर से कल्पना करना, बहलाना, पुनर्स्थापित करना
  • UN Assembly has declared 2021-2030 as the “UN Decade on Ecosystem Restoration”. संयुक्त राष्ट्र का पारिस्थितिकी तंत्र को पुनर्स्थापित करने का दशक

Science?

  • zz_JUNK⚾️?⚾️ HC rejects Juhi Chawla’s petition against 5G as frivolous case for publicity, imposes Rs 20 lakh fine.
  • Corbevax: new vaccine by Hyderabad-based company Biological E. Corbevax. Mechanism: “recombinant protein sub- unit made from SARS-CoV-2’s spike protein.” Similar method was used for creating hepatitis B vaccines. Indian government has placed advance order to buy 300 million doses. This is the first time government has placed advance order and before the vaccine is given approval. बाज़ार में एक और कोरोना वैक्सीन आने वाली है

6th June 2021

Economy?

  • G7 Nations’ Deal: multinational companies [MNCs] will be subjected to global minimum corporate tax rate of 15%. no member country will keep corporate tax less than 15%. This will help reducing the tax avoidance, base erosion and profit shifting (BEPS) by MNCs. जी-सेवन राष्ट्रों ने तय किया है कि बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के मुनाफ़े पर कम से कम 15% निगम कर लगाया जाएगा।

Environment?

  • Ethanol blending target: 1) 2020’s target was 10% in Petrol by 2022, 20% in petrol by 2025 & 10% in diesel by 2030. 2) 2021’s target: 20% in petrol by 2030. Benefits? 1) excess production of sugarcane, rice and their waste-material can be diverted into ethanol. ?Challenges? 1) Cost of ethanol production in India is much higher compare to Brazil, USA. 2) sugar cane and rice consume large amount of water so even if ‘ethnaol blending’ =⏬GHG emission but ⏫ groundwater exploitation. पेट्रोल और डीज़ल में एथेनोल मिश्रण के लक्ष्य और वर्षों में कुछ बदलाव किए गए- 2030 तक पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिश्रित किया जाएगा। वर्तमान समय में भारत में गन्ना चावल के अप्रत्याशित रूप से अधिक उत्पादन की समस्या है तो इन संसाधनों से एथनॉल बनाकर हम पर्यावरण की मदद कर पाएंगे। ?आलोचना/ चुनौतियां: ब्राज़ील और अमरीका की तुलना में भारत में इथेनॉल उत्पादन का ख़र्च बहुत ज़्यादा है। गन्ना और चावल की खेती में भूजल का बोहोत ज़्यादा दुरुपयोग होता है तो यदि उसमें से इथेनॉल बनाकर हमने वायु प्रदूषण को कम भी कर दिया तो पानी की क़िल्लत से नहीं बच पाएंगे।
  • Gujarat’s KANDLA SPECIAL Economic Zone (KASEZ): 1) oldest export zone in the country, 2) Now it has become the “first green industrial city” in India to receive a platinum rating under Green Cities Rating of Indian Green Building Council (IGBC- a non-govt body under Confederation of Indian Industry : CII) कांडला जो कि भारत का सबसे पुराना निर्यात ज़ोन है उसे अब भारत के सबसे पहले हरित औद्योगिक शहर का पारितोषिक मिला है
  • zz_JUNK⚾️?⚾️ African Giant pouch rat magawa. Land Mine-Sniffing rat in Combodia. Now it has been Retired. Although this type of social media ke animal celebrity general knowledge not usually asked in UPSC-IAS so poor cost benefit in preparing the names of such rats/ elephant/turtles etc. सोशल मीडिया में बोहोत ज़्यादा फ़ेमस हो जाए इस प्रकार के प्राणियों का जनरल नॉलेज करनी बैठे तो कुछ ख़ास काम का नहीं क्योंकि UPSC में इस प्रकार की जनरल नॉलेज नहीं पूछे जा रही।

PIN-GK?️

  • Global Chess League: Similar to IPL. Promoted by Tech Mahindra + Viswanathan Anand

7th June 2021

Economy?

  • zz_JUNK⚾️?⚾️: Petrol is now above Rs 100 per litre mark in six states and Union Territories — Rajasthan, Madhya Pradesh, Maharashtra, Andhra Pradesh, Telangana and Ladakh.

Ethics(GSM4)☯️

  • Elitism/Nepotism: Rich people’s housing society in UP’s Gautam Buddh Nagar district received free Covid vaccines. After investigation it was found that vaccines were misappropriated an Urban Primary Health Centre (UPHC) in Aligarh’s Naurangabad nearly 120 km away. This culture of giving priority and precedence to reach and influential people is bad for good governance. नोएडा के अमीरों को कोरोना वैक्सीन मिली। पता चला कि असल में अलीगढ़ के किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से घोटाला करके उन वैक्सीन को अमीरों को दिया गया। भाई भतीजावाद तथा अमीर और रसूखदार लोगों को हर चीज़ में वरीयता देने का यह चलन भारत में विकास और सुशासन के लिए चिंता का विषय है।
  • Elitism/Nepotism: after an IPS officer is transferred he has to vacate the government house within three months, otherwise Govt will start leaving extra rent. But 35 IPS in Maharashtra Kedar not vacated the houses and owe >3.5cr to Govt, but state government either not collecting it / forgiving them. Such culture of shielding the officers for their wrongdoings = 1) encourages them for doing extra judicial / illegal activities / flouting rules. 2) ministers may also be shielding such bad officers to get their illegal works done=⏫culture of politician-police nexus. 3) even honest officer feel demotivated to vacate govt house. जब एक IPS अफ़सर का तबादला तबादला होता है उसने तीन महीनों के भीतर ही अपना सरकारी आवास ख़ाली कर नए ज़िले में जाना होता है. यदि वो वक़्त पर मकान ख़ाली नहीं करेगा तो सरकार उस पर दंड/जुर्माने के रूप में बहूत अधिक किराया माँगेगी। इस प्रकार महाराष्ट्र में करोड़ों रुपया का जुर्माना IPS अफ़सरों पर लगा है किंतु राज्य सरकार या तो जुर्माना सख़्ती से वसूल नहीं कर रही /या अफ़सरों को माफ़ी दी जाती है। इस यदि पुलिस अफ़सरों पर नियमों का उल्लंघन करने पर भी सख़्ती नहीं दिखाई जाएगी तो ग़ैर क़ानूनी काम करने में उनके हौसले बुलंद हो जाते हैं कि सरकार हमेशा हमें बचा ही लेगी। या फिर, अपना जुर्माना माफ़ करवाने के लिए वे मंत्रियों के लिए ग़ैर क़ानूनी काम भी शुरू करेंगे। ईमानदार अफ़सरों भी सरकारी मकान वक्त पर ख़ाली करने के लिए उदासीन हो जाते है।

Environment?

  • India’s first “electric vehicles-only area” @ Kevadia, Narmada district, Gujarat by Statue of Unity Area Development and Tourism Governance Authority (SOUADTGA)। सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी प्रतिमा से क़रीब केवड़िया नगर को भारत का सबसे पहला ‘मात्र बिजली-वाहनइलाक़ा’ बनाया जाएगा यानी कि वहाँ पर सिर्फ़ बिजली आधारित वाहन ही चलेंगे। पेट्रोल डीज़ल वाली नहीं।

PIN-GK?️

  • JAMAICAN Runner Shelly-Ann Fraser-Pryce. She has become second-fastest woman of all time (100m race). 1st fastest is Florence Griffith-Joyner. विश्व की दूसरी सबसे तेज़ महिला धावक।

Download Current Affairs Excel File?

  • https://Mrunal.org/current = Download topicwise Current Affairs Excel file